कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सिरोही पहुंचे। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी की अगुवाई में सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका माला और साफा पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। सिरोही की शान तलवार भेट की गई। इस दौरान मीणा ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं तथा उनके समाधान करवाने का भरोसा दिलाया गया।
सिरोही आगमन पर सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से पत्रकारों द्वारा सिरोही दौरे के बारे में पूछा गया तो वे बोले कि कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं। इंतजार कीजिए जिले में जल्द बड़ी करवाई करेंगे, जिसकी आपको सूचना मिल जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के परिवार के 6 सदस्यों को आरएएस में चयन पर उनका कहना था कि वे उसका काला चिट्ठा खोलना नहीं चाहते हैं, क्यूंकि उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इस मामले में कार्रवाई जारी है। हनुमान बेनीवाल के दिल्ली कूच के बयान पर मीणा ने कहा कि देश में लोकतंत्र हैं, दिल्ली जाएं, चाहे कहीं भी। सरकार जो भी गलत हुआ था, उसके खिलाफ कारवाई कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश से बांध छलके, नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मीणा ने कार्यकर्ताओं से बड़ी सरलता से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याएं बताई गईं, जिनको सुनकर समाधान करवाने तथा हर आवश्यक कारवाई करवाने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व सांसद लुंबाराम चौधरी की अगुवाई में भाजपाइयों द्वारा गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंड़ारी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, भूपेंद्र देवासी, नारायण देवासी, प्रकाश रावल, गोपाल माली, चिराग रावल, हार्दिक देवासी, महिपाल चारण, महेंद्र माली, गोविंद माली, हरीश दवे, भंवर माली, भुवनेश पुरोहित, मगन मीणा, कैलाश मेघवाल, प्रकाश पटेल, राजेन्द्र चौहान, बाबूसिंह माकरोडा, इंदरसिंह, शिवलाल जीनगर, जीतू गर्ग, अमृत सुथार, हिम्मत छिपा, घनश्यामसिंह एवं शैतानसिंह आदि भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।