{"_id":"6864fa13d9d86bb2ab069cad","slug":"video-mandi-rantaj-rana-said-kisan-sabha-will-collect-aid-money-to-help-the-homeless-families-of-syathi-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: रणताज राणा बोले- स्याठी के बेघर परिवारों की सहायता के लिए किसान सभा एकत्रित करेगी सहायता राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: रणताज राणा बोले- स्याठी के बेघर परिवारों की सहायता के लिए किसान सभा एकत्रित करेगी सहायता राशि
धर्मपुर किसान सभा लौंगनी ग्राम पंचायत के स्याठी गांव के बेघर हुए एक दर्ज़न परिवारों की सहायतार्थ गांव गांव से सहयोग राशी एकत्रित करेगी। जिसका निर्णय आज अंबेडकर भवन सजओपिपलू में रणताज़ राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में लिया था। जिसमें पूर्व ज़िला पार्षद भुपेन्द्र सिंह के अलावा ओमचन्द वर्मा, सुरेंद्र कशयप, नानक चन्द,पिंकू, सतीश कुमार, मेहर सिंह, हेमराज, सोहन सिंह, मोहनलाल,चन्द्रपाल इत्यादि ने भाग लिया। सहयोग राशी एकत्रित करने के लिए 3 से 7 जुलाई तक गांव-गांव में अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 3 जुलाई को एक टीम गरली,घरवासड़ा,डरवाड़ और छतरेणा और दूसरी टीम पाड़छु,सजयोड़ी, सजाओ, भराड़ी में चंदा एकत्रित करेगी। चार 4 जुलाई को चस्वाल, भड्डू,अंसवाई,पिपली, बीडी, कौहन, करनोहल, गदोहल और रटकेल तथा 5 जुलाई को भेड़ी, गरौड्डू, चौकी, बलदवाड़ा, जोढन, हुककल इत्यादि गांवों में सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी। रणताज राणा ने कहा कि इसके अलावा हिमाचल किसान सभा के सदस्य जो दुसरे क्षेत्रों से सबंध रखते हैं वे भी इस मुशिकल घड़ी में स्याठी के लोगों के साथ हैं और उनकी हरसंभव मदद करेंगे। इसके अलावा सरकार से ये भी मांग करेंगे कि उन्हें बसाने के लिए कोई सुरक्षित जगह उपलब्ध कराई जाए। सभा के प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रभावित परिवारों से मन्दिर जहाँ उन्हें ठहराया गया है वहां जाकर मुलाकात भी की और त्रासदी का शिकार हुए गांव का भी दौरा किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।