उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की लंबे समय से की जा रही मांग के मद्देनजर दो जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का नियमित संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अब आगामी 1 जनवरी 2025 से अजमेर मंडल में संचालित ये दोनों सेवाएं नियमित हो जाएंगी। इससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09437/09438, मेहसाणा-आबूरोड-मेहसाणा स्पेशल रेलसेवा आगामी 1 जनवरी 2025 से नियमित गाड़ी संख्या 79437/79438 के रूप में संचालित होगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09543/09544, असारवा-चित्तौड़गढ़-असारवा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 79403/79404 के रूप में संचालित होगी।
मेहसाणा-आबूरोड-मेहसाणा के नियमित संचालन से मिलेगी राहत
गौरतलब है कि आबूरोड और आसपास के क्षेत्रों से रोजाना काफी संख्या में लोग पालनपुर, मेहसाणा, और अहमदाबाद मार्ग पर यात्रा करते हैं। इस ट्रेन के नियमित नहीं होने से उन्हें यात्रा में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी गुजरात में अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए आने-जाने वाले लोगों को हो रही थी। सड़क मार्ग से यात्रा करने पर समय और पैसे दोनों का अतिरिक्त खर्च हो रहा था। ट्रेन से यात्रा करने पर समय और पैसा दोनों की बचत होगी। इस समस्या के समाधान के लिए समय-समय पर रेलवे उच्चाधिकारियों के आबूरोड आगमन पर रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन और जागरूक नागरिकों ने ध्यान आकर्षित किया था।
मोरथला के ग्रामीणों की समस्या
उधर, समीपवर्ती मोरथला ग्राम के ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और पुलिया पर फैली मिट्टी से हो रही परेशानियों की जानकारी देते हुए इसे हटाने की मांग की। इस दौरान भोरीलाल, रवि सैनी, प्यारेलाल मीणा, जगदीश राणा और कैलाश मीणा उपस्थित रहे।
