{"_id":"6762f01cce437c0e8503c7e9","slug":"video-no-transaction-from-130368-accounts-of-pradhan-mantri-jan-dhan-yojana-till-now","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : प्रधानमंत्री जन-धन योजना के 130368 खातों से अभी तक नहीं हुआ कोई लेनदेन, 11 लाख खोले जा चुके हैं खाते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : प्रधानमंत्री जन-धन योजना के 130368 खातों से अभी तक नहीं हुआ कोई लेनदेन, 11 लाख खोले जा चुके हैं खाते
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 18 Dec 2024 09:24 PM IST
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडवाई) के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में खुले खाते में से 01 लाख 30 हजार 368 खाते जीरो बैलेंस पड़े हुए हैं। यह खाते खोले जाने के बाद से आज तक इनमें कोई लेनदेन नहीं किए जाने के कारण फ्रिज होने की अवस्था में पड़े हुए हैं। जिले में लगभग साढ़े 11 लाख प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाते खोले गए हैं। इनमें से 21 लाख 3 हजार 352 खाते ग्रामीण क्षेत्र के हैं। वहीं, 09 लाख 34 हजार 760 शहरी क्षेत्र के खाते हैं। प्रधानमंत्री की ओर से 2014 में देशभर में गरीबों को बैंक से लेनदेन के लिए जोड़ने के लिए जीरो बैलेंस के खाते खोलने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की गई थी। इस योजना का लाभ लेते हुए लगभग हर क्षेत्र में जीरो बैलेंस के खाते खोले गए। जिसमें से गौतमबुद्ध नगर में 2014 से लेकर 2024 तक लगभग साढ़े 11 लाख जन-धन योजना के तहत खोले जा चुके हैं। लेकिन इनमें से लगभग 09 फीसदी यानी 01 लाख 30 हजार 368 खाता धारक ऐसे भी हैं। जिन्होंने खाता खुलवाने के बाद से कोई लेनदेन ही नहीं किया है। जिस कारण से यह जीरो बैलेंस ही पड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 28 अगस्त 2014 में बैंक विहीन कमजोर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की गई थी। पीएमजेडीवाई वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। इसका मुख्य उद्देश्य है कमजोर वर्गों को आर्थिक मुख्यधारा से जोड़ना है। इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से मिल जाता है। जरूरत के अनुसार लोन, बीमा और पेंशन की सुविधा मिलती है। योजना के तहत खाताधारक बिना किसी दस्तावेज लगाए 10 हजार रुपये का लोन ले सकता है। रुपे कार्ड के साथ दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ खाता खोल सकता है। खाता खोलने के लिए आधार कार्ड या आधार संख्या होना जरूरी है। अगर आधार कार्ड नहीं है, तो वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या नरेगा कार्ड जैसे दस्तावेजों की मदद से खाता खोला जा सकता है। खाता किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। - जिल में लगभग 01लाख 30 हजार प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाते जीरो बैलेंस में पड़े हुए हैं। इन खाताधारकों की ओर से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया गया। जबकि लोगों को इस योजना के खाताधारकों को खाते से होने वाले लाभों के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है। -इंदु जयसवाल, लीड बैंक मैनेजर गौतमबुद्ध नगर
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।