{"_id":"6762a1ff64b77a6fe60f8b2a","slug":"video-balrampur-kasana-thavasa-ma-chhaya-ganana-malya-bhagatana-ka-mathatha-bl-29-karaugdha-15-lkha-rapaya-abha-bha-bkaya","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Balrampur: किसान दिवस में छाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा, बोले- 29 करोड़ 15 लाख रुपये अभी भी बकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Balrampur: किसान दिवस में छाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा, बोले- 29 करोड़ 15 लाख रुपये अभी भी बकाया
बलरामपुर के विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बजाज चीनी मिल की तरफ से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा छाया रहा। किसान सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि चीनी मिल अभी भी किसानों का 29 करोड़ 15 लाख रुपये पिछले पेराई सत्र का बकाया है। इस सत्र में खरीदे जाने वाले गन्ने का भुगतान भी अभी शुरू नहीं किया गया है।
किसान बृजेश विश्वकर्मा ने कहा कि धर्मकांटे पर कराई गई तौल को चीनी मिल क्रय केंद्र पर मान्य नहीं किया जाता है। इस घटतौली की आशंका बनी रहती है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के अंदर सभी गन्ना किसानों का बकाया रुपयों का भुगतान नहीं हो जाएगा तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
किसान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निराकरण हर हाल में कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पीडी राघवेंद्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे व सहायक प्रबंधक अमरेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।