Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : woman died during an operation in a private hospital in Rakkad Colony, her family members created a ruckus
{"_id":"67629e46518dc6306d023efe","slug":"video-woman-died-during-an-operation-in-a-private-hospital-in-rakkad-colony-her-family-members-created-a-ruckus","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ऊना की रक्कड़ काॅलोनी के निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ऊना की रक्कड़ काॅलोनी के निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगती रक्कड़ काॅलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार देर रात पंजाब निवासी एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत को लेकर परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तैनात एक स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक पर गंभीर आरोर लगाए हैं। निजी अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही एसएचओ ऊना सदर मनोज वालिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। महिला के पति मोहिंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी जसविंद्र कौर (52) को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर आए थे। जहां पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने उनकी पत्नी के पेट में रसौली होना बताया और मंगलवार को ऑपरेशन करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल नंबर उन्हें देकर शाम को समय बताने की बात कही। शाम को जब उनकी बेटी ने महिला चिकित्सक को कॉल किया तो उसके पति ने फोन उठाकर उन्हें सुबह 10:00 बजे क्षेत्रीय अस्पताल में आने को कहा और सिर्फ व्हाट्सएप कॉल करने की भी नसीहत दी। मोहिंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी बेटियां जसविंद्र कौर को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में गईं और वहां पर महिला चिकित्सक ने जसविंद्र कौर को रक्कड़ काॅलोनी स्थित निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही। इस पर जसविंद्र कौर को निजी अस्पताल में ले जाया गया। शाम करीब 4:00 बजे सरकारी अस्पताल से वही डॉक्टर निजी अस्पताल में पहुंची और उनकी पत्नी को ऑपरेशन के लिए ले गई। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद अस्पताल में तैनात स्टाफ में भगदड़ मच गई और जब उनकी बेटी ने उनसे पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया और ना ही बेटियों को मां से मिलने दिया गया। मोहिंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी बिलकुल ठीक हालत में रसाैली का ऑपरेशन करवाने आई थी। लेकिन सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक और निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई। महिला के पति और परिजनों ने पुलिस को भी दोटूक चेतावनी दी कि अगर महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं निजी अस्पताल के निदेशक ने मृतक महिला के परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महिला का ऑपरेशन ठीक हुआ था। लेकिन ऑप्रेशन के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने और बीपी में गड़बड़ी हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।