{"_id":"6762f1126908aedc7b07fce8","slug":"video-player-block-level-rural-sports-competition-in-chandauli-chief-guest-society-and-nation-identified-sports","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : खंडस्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मुख्य अतिथि बोले, खेल से ही समाज और राष्ट्र की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : खंडस्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मुख्य अतिथि बोले, खेल से ही समाज और राष्ट्र की पहचान
चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग चंदौली की ओर से खंडस्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचलों से पहुंचे खेलकूद के प्रतिभागियों ने वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कुश्ती कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर मुख्यअतिथि ने कहा कि हमें विवेकानंद जी के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। हमें दूसरे को हराना नहीं बल्कि स्वयं को जिताना है। कहा कि खेल के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाया जा सकता है। जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे तभी प्रेरणा स्रोत बनेंगे। आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह को बढ़ाने का काम किया गया। मुख्यअतिथि द्वारा प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण दल एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राहुल वर्मा, सुनील, अभिषेक, मिथिलेश कनौजिया, विनोद कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिहर प्रसाद ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।