राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों—जम्मू-कश्मीर, शिमला और कुल्लू-मनाली—में हुए मौसम परिवर्तन और बर्फबारी का प्रभाव माउंटआबू तक पहुंच गया है। शनिवार के बाद रविवार को भी यहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। इस दौरान बर्फीली ठंडी हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुरुशिखर क्षेत्र माइनस 6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा इलाका रिकॉर्ड किया गया। वीकेंड के चलते माउंटआबू पहुंचे पर्यटक इस ठंडे मौसम का जमकर आनंद लेते नजर आए।
शनिवार रात से ही माउंटआबू में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा और रविवार सुबह पूरा शहर बर्फीली ठंड की चपेट में दिखा। हालात ऐसे रहे कि पोलो ग्राउंड, नक्की लेक गार्डन, पीस पार्क, चांदमारी क्षेत्र, कुम्हारवाड़ा, अचलगढ़ सहित शहर के कई इलाकों में घरों और होटलों के बाहर खुले में खड़े वाहनों व सामानों पर सफेद बर्फ की परत जम गई। सुबह जब वीकेंड पर घूमने आए पर्यटकों ने यह नजारा देखा तो उनके लिए यह किसी यादगार अनुभव से कम नहीं था। पर्यटक अपने होटल कमरों से बाहर निकलकर वाहनों और बाहर रखे सामान से जमी बर्फ हटाते हुए और उसके साथ मस्ती करते दिखाई दिए। इससे पहले सुबह धूप निकलने तक शहर में घनी धुंध छाई रही। उल्लेखनीय है कि शनिवार को माउंटआबू का तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिसमें रविवार को मामूली सुधार देखा गया।
पढ़ें- Bihar: घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, हादसे में तीन लोग घायल; गुस्साए लोगों ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
माउंटआबू के साथ-साथ आबूरोड, सरूपगंज, सिरोही, पिंडवाड़ा, रेवदर, मंडार और शिवगंज सहित पूरे जिले में ठंड के तीखे तेवर बने हुए हैं। दिन के समय निकलने वाली धूप लोगों के लिए राहत का केंद्र बनी हुई है, जबकि रात के समय फोरलेन हाइवे, राजमार्गों पर स्थित ढाबों और होटलों के आसपास लोग अलाव तापते हुए ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं।