सिरोही जिले में नि:शक्तजनों और दिव्यांगजनों की सेवा के लिए एसबीआई द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्थान को 13 सीटर ट्रैवलर वाहन प्रदान किया गया है। संस्थान द्वारा इसके माध्यम से दिव्यांगों के कल्याण के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। उन्हें धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस वाहन को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के राजयोग एजुकेशन और रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाएगा। दिव्यांग सेवा के लिए 13 सीटर फोर्स ट्रैवलर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सिरोही द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत प्रदान की गई है। शांतिवन में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय उदयपुर के उप महाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए यह वाहन ब्रह्माकुमारीज संस्थान को सौंपते हुए बहुत खुशी हो रही है। आशा है कि इससे दिव्यांगों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। बैंक द्वारा सीएसआर फंड से विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, दो दिन के भीतर तीन एक समान हादसे
ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को देखते हुए इस बार बैंक ने उनसे जुड़कर कार्य करने का निर्णय किया है। संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि एसबीआई द्वारा दिव्यांगों की सेवा के लिए जो ट्रैवलर वाहन प्रदान की गई है, यह बहुत ही सराहनीय सेवा है। इससे संस्थान की ओर से किए जा रहे प्रयासों में और तेज़ी आएगी तथा जरूरतमंदों को सहायता मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा में बड़ी चूक...बाल संप्रेषण गृह से चार नाबालिग फरार, लूट और चोरी के मामले में थे शामिल
इस दौरान वाहन का विधिवत तरीके से सेवा के लिए शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिरिक्त महासचिव बीके करुणाभाई, सीए बीके ललित भाई, दिव्यांग सेवा के समन्वयक बीके सूर्यमणि भाई, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार भारद्वाज, सहायक महाप्रबंधक श्रीनिवासन, परिचालन मुख्य प्रबंधक ललित शर्मा, शांतिवन शाखा प्रबंधक नीतू चौधरी, पीआरओ बीके कोमल भाई, बैंक स्टाफ अंकुर, प्रवीण, अनिल और नरेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।