{"_id":"67effb9c0e5af96e4a08adaf","slug":"video-three-accused-arrested-in-murder-case-in-borsi-2025-04-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भाटापारा पुलिस का एक्शन, बोरसी ध में हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भाटापारा पुलिस का एक्शन, बोरसी ध में हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
भाटापारा ग्राम बोरसी (ध) में हुए एक युवक की हत्या के मामले में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने कार्रवाई की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों और एक किशोर बालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तीन अप्रैल की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच ग्राम बोरसी (ध) में हुई थी, जहां तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर 19 वर्षीय रामायण ध्रुव की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा है। जिनकी पहचान हो चुकी है। करन उर्फ सेवक देवदास (19 वर्ष) निवासी गुडेलिया, लेखराम यादव उर्फ लालु (19 वर्ष) निवासी गुडेलिया, एक किशोर बालक है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटना के दिन उन्होंने बोरसी (ध) में गाली-गलौच की थी। जब मृतक रामायण ध्रुव ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दो वयस्क आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।