सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब माउंटआबू से आए दो युवक बनास नदी में नहाने के दौरान डूब गए। यह हादसा किवरली रपट के पास हुआ, जहां नदी के बहाव और गहराई ने युवकों की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे। फिर करीब छह घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
नहाने के दौरान डूबे पर्वत और संजय बागरी
जानकारी के अनुसार, मृत युवकों की पहचान पर्वत बागरी और संजय बागरी, निवासी माउंटआबू के रूप में हुई है। रविवार शाम को दोनों युवक आबूरोड पहुंचे थे और किवरली रपट के पास बनास नदी में नहाने उतर गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी की गहराई और उसमें पानी के घूमाव ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें- Bikaner News: एनएसयूआई का हाईवे पर उग्र प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग पर पुलिस से तीखी झड़प
चश्मदीदों ने बताया कि इनमें से एक युवक को तैरना आता था, जबकि दूसरा तैराकी में सक्षम नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि जब दूसरा युवक डूबने लगा तो पहले वाले ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी पानी के तेज बहाव में फंस गया।
आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय गोताखोरों ने निकाले शव
घटना की जानकारी मिलते ही माउंटआबू आपदा प्रबंधन टीम के अलकेश गोयर और उनके साथियों सहित स्थानीय गोताखोर हरीश राणा (काबू), भरत कुमार (भीमा), करण राणा, हरीश पंचाल, राजकुमार राणा, जितेंद्रसिंह भाटी, तरुण भाई जमादार, मुकेश जमादार और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा भी मौके पर पहुंचे। करीब रात 11 बजे पहला शव पानी से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरा शव रात एक बजे रेस्क्यू टीम को मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 12 फीट गहराई वाले उस स्थान पर तलाश की गई जहां रपट के नीचे डाले गए नाले पानी के बहाव को घुमावदार बना रहे थे, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को आबूरोड के मोर्चरी में रखवाया गया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें- Alwar News: अलवर पुलिस प्रताड़ना मामले के पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता, थाना सस्पेंड करने की मांग
गहराई और बहाव बना हादसे की वजह
माउंटआबू आपदा प्रबंधन दल के सदस्य हरीश पंचाल ने बताया कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई वहां पानी की गहराई करीब 12 फीट थी और रपट के नीचे डाले गए नालों के कारण पानी गोल घूम रहा था, जो किसी भी तैराक के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।