टोंक जिले के पीपलू उपखंड के जवाली गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग कैलाश यादव के कुएं में गिरने की आशंका के चलते बीते 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मौके का निरीक्षण किया, वहीं राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। अन्य तकनीकी उपकरण भी जुटाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कैलाश यादव 29 मार्च की सुबह अपनी भैंसों को चराने सहोदरा नदी की ओर गए थे, लेकिन इसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 30 मार्च की शाम परिजनों ने झिराना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, 31 मार्च को ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि कैलाश यादव का साफा गांव के पास सहोदरा नदी किनारे स्थित कुएं पर साफा पड़ा मिला है। वहीं पास में उनकी लकड़ी और पानी की बोतल भी पाई गई। इससे उनके कुएं में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
पढ़ें: अलवर साइबर सेल के पुलिसकर्मियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पहले कुएं से पानी निकालने के लिए मोटर लगाई गई। इसके बाद आज सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। कुएं के पास खुदाई के लिए तीन जेसीबी, एक लोडर और एक एलएनटी मशीन लगाई गई। मंगलवार शाम 7 बजे तक बचाव कार्य जारी रहा, लेकिन अंधेरा होने के कारण इसे रोकना पड़ा। बुधवार सुबह से फिर से ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मौके पर पीपलू उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौती, तहसीलदार कैलाश मीणा, सरपंच संपत कंवर गिरधर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विशाल यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अजमेर से आई एसडीआरएफ टीम भी राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है।