Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ballia News
›
VIDEO : Pooja Chauhan death case in Ballia, earrings and toe rings kept in the briefcase on the night of the incident are missing
{"_id":"67ec4002e58b63f1b80d964d","slug":"video-pooja-chauhan-death-case-in-ballia-earrings-and-toe-rings-kept-in-the-briefcase-on-the-night-of-the-incident-are-missing-2025-04-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलिया में पूजा चौहान मौत मामला, घटना की रात अटैची में रखा झुमका व बिछिया गायब, न्यायिक जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलिया में पूजा चौहान मौत मामला, घटना की रात अटैची में रखा झुमका व बिछिया गायब, न्यायिक जांच की मांग
नगरा थाना के सरया गुलाबराय गांव में चर्चित पूजा चौहान मौत मामले में परिजनों ने पुलिस के आत्महत्या के दावे को खारिज कर दिया। रिटायर्ड जज से हत्याकांड की न्यायायिक जांच की मांग व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़े हैं। पिता आरोपियों को एकाउंटर करने की मांग किया है। वहीं, मृतका की बहन नेहा ने घटना के बाद बहन की शादी के लिए अटैची में रखा कान का झूमका व पैर की बिछिया गायब है। बहन की हत्या कर गहने चोरी का आरोप लगाया है।
पुलिस के आत्महत्या के खुलासे के बाद गांव राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। तमाम राजनीति दलों का आना जारा जारी है। पुलिस मृतका के मोबाइल नंबर के छह माह का काल डिटेल का इंतजार कर रही है। उसके आने के बाद कुछ नए तथ्य आने की सम्भावना जताई रही है। पुलिस अब तक की जांच व पोस्मार्टम रिर्पोट में हत्या व मौके पर किसी अन्य की उपस्थिति के साक्ष्य नहीं मिल ने की बात कह रही है। ग्रामीणों की माने तो बड़ी बहन की शादी के बाद से फौजी गुलाब व पूजा के बीच प्रेम सम्बंध बना था। प्रेमी गुलाब के बाबत कुछ पूछने पर परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। उनका इस तरह से इंकार करना कई सवाल खड़ा कर रहा है। पूजा दोनों हाथ बांधकर क्यो आत्महत्या करेंगी। वहीं, पुलिस की माने तो हत्यारा घटना को आत्महत्या का रूप देने की जगह दोनों हाथ बांधकर फांसी पर क्यो लटकाएगा। इन दोनों सवालों के बीच पुलिस व आम आदमी उलसा हुआ है। हाथ बांधने के सवाल पर पुलिस यूटयूब पर आत्महत्या का वीडियो देखने के बाद घटना को अंजाम देने की बात कह रही है। स्थानीय ग्रामीण घटना में सही आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी कौशल पाठक ने बताया कि घटना पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्रेमी सेेना के जवान गुलाब को नोटिस पहुंचा दिया गया है। सेना का मामला होने के कारण अब तक हिरासत में नहीं आया है। हिरासत में आने के बाद कुछ जानकारी होने पर आगे की जांच की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।