{"_id":"691f7332bf8ab3491e0d2bce","slug":"youth-riding-bike-and-car-died-in-road-accidents-four-injured-ballia-news-c-190-1-ana1001-152477-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: सड़क हादसों में बाइक व कार सवार युवकों की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: सड़क हादसों में बाइक व कार सवार युवकों की मौत, चार घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को दो जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए।
कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि रसड़ा-मऊ मार्ग स्थित गढि़या रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान मऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा।
गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपुर के पिउली गांव निवासी अतीउर रहमान (25), इश्तियाक अहमद (27) व मुजाहिद (25) किसी वैवाहिक उत्सव से घर जा रहे थे। रेलवे क्राॅसिंग पर हादसा हो गया। दुर्घटना में अतीउर रहमान की मौत हो गई। चिकित्सक ने इश्तियाक अहमद व मुजाहिद की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।
दूसरी घटना छितौनी-मंदा मार्ग स्थित एक महाविद्यालय के समीप बुधवार की रात में हुआ। मंदा गांव निवासी दीप नारायण सिंह (22) बाइक से नलकूप पर जा रहे थे। सड़क पर गिराए गए बोल्डर से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहोशी की स्थिति में ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि रसड़ा-मऊ मार्ग स्थित गढि़या रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान मऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा।
गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपुर के पिउली गांव निवासी अतीउर रहमान (25), इश्तियाक अहमद (27) व मुजाहिद (25) किसी वैवाहिक उत्सव से घर जा रहे थे। रेलवे क्राॅसिंग पर हादसा हो गया। दुर्घटना में अतीउर रहमान की मौत हो गई। चिकित्सक ने इश्तियाक अहमद व मुजाहिद की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना छितौनी-मंदा मार्ग स्थित एक महाविद्यालय के समीप बुधवार की रात में हुआ। मंदा गांव निवासी दीप नारायण सिंह (22) बाइक से नलकूप पर जा रहे थे। सड़क पर गिराए गए बोल्डर से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहोशी की स्थिति में ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया।