जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बोरी गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय निवासी शंकरलाल मीणा (40) पिता नंगा मीणा के घर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसा सुबह लगभग 8 बजे हुआ, जब घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में रिसाव हुआ और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि घर का मुख्य दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शंकरलाल, उनकी पत्नी और दो बेटियां आग की चपेट में आ गए। तेज धमाके और लपटों के कारण परिवार कुछ समय तक कमरे में फंसा रहा।
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से दरवाजा तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें: Alwar News: स्कूटी सवार की लापरवाही ने ली युवक की जान, उपचार के दौरान मौत, काम से लौटते समय हुआ हादसा
सूचना पाकर कुराबड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था लेकिन परिवार को इसका पता नहीं चला। जैसे ही चूल्हा जलाया गया, सिलेंडर में आग पकड़ ली और कुछ ही पलों में तेज धमाका हो गया।
फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि चारों को गंभीर झुलसने के कारण विशेष निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
हादसे के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग परिवार के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं, वहीं पुलिस गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।