वीडियो डेस्क, अमर उजाला, ज्वालामुखी/शिमला Published by:
Krishan Singh Updated Tue, 12 Oct 2021 07:29 PM IST
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालु उमड़ पड़ें। सप्तमी पर शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर में 18000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। वहीं कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर देश के विभिन्न भागों से दंडवत होकर ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन भी करवाया। पुजारी व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन के व्यापक प्रबंधों के चलते श्रद्धालु आराम से दर्शन कर पा रहे हैं और बिना मास्क मंदिर में प्रवेश वर्जित है।