{"_id":"605b0af68ebc3e8d2f3e670e","slug":"has-topper-shikha-story-chamba-himachal-prdaesh","type":"video","status":"publish","title_hn":"वीडियो: कामयाबी की खुशी में पिता से गले लग शिखा की छलक पड़ी आंखें, एचएएस में हासिल किया चौथा स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीडियो: कामयाबी की खुशी में पिता से गले लग शिखा की छलक पड़ी आंखें, एचएएस में हासिल किया चौथा स्थान
वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 24 Mar 2021 03:26 PM IST
बिना Coaching भी सफलता हासिल की जा सकती है। इसका उदाहरण पेश किया है Himachal Pradesh के Chamba की शिखा ने। इन्होंने बिना किसी Coaching के लिए HPAS (HP Administrative Service Combined Competitive Examinaiton-2019) परीक्षा में प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया। खुशी इतनी थी कि शिखा की आंखें छलक पड़ीं। घर पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने शिखा को पलकों पर बैठा लिया। पिता ने हार पहनाकर बेटी को गले से गलाया तो दोनों की आंखें भर आईं। शिखा जब मंगनूह गांव अपने घर पहुंची को मां आरती की थाली लेकर तैयार थी। घर पर ग्रामीण बधाई देने के लिए पहुंच गए थे। पिता से गले लगने के बाद मां ने शिखा की आरती उतारी और लाडली को गले से लगा लिया। इसके बाद लोगों ने भी शिखा को हार पहनाया और कामयाबी पर बधाई दी। बेटी की इस उपलब्धि के बाद पिता लिन्जो राम को अपनी बेटी पर गौरव महसूस कर रहे हैं। माता गुड्डी देवी की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। शिखा के पिता Army से सेवानिवृत्त हैं। शिखा सात बेटियों में सबसे छोटी है। इससे पहले भी वह तीन बार एचएएस, दो बार Allied Service और RTO inspector की परीक्षा दे चुकी हैं, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई। अब शिखा को मंजिल मिल गई है। अमर उजाला से बात करते हुए शिखा ने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। शिखा ने कहा कि उनके पिता सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं। शिखा ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी उन्होंने मेरी हौसला अफजाई की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।