Lahaul Spiti के रिहायशी इलाकों में fresh snowfall से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। Atal tunnel rohtang यातायात के लिए बंद हो गई है। Lahaul Spiti का Kullu जिला से संपर्क कट गया है। Kinnaur जिले की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र Shimla ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। सोमवार के लिए येलो और मंगलवार के लिए Orange alert जारी हुआ है। वहीं, Lahaul के Sissu और Tunnel के north portal से वापस भेजे सैलानियों के 75 वाहन south portal से लेकर धुंधी के बीच बर्फ में फंस गए। Police व BRO (Border Roads Organisation) ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पर्यटकों को रेस्क्यू कर शनिवार देर रात करीब एक बजे मनाली पहुंचाया। कड़ाके की ठंड में फंसे करीब 300 सैलानियों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। 15 से 17 घंटे तक बर्फ में फंसने से सैलानियों को न तो बर्फ में पीने को पानी मिला और न ही खाना। बर्फ होने पर पर्यटकों के दर्जनों वाहनों को भी साउथ पोर्टल और धुंधी में ही छोड़कर आना पड़ा।