वीडियो डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर/शिमला Published by:
Krishan Singh Updated Thu, 26 Aug 2021 06:40 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के छोटे से गांव लंबलू(डबरेड़ा) के रहने वाले संगीत शिक्षक राजकुमार ने सितार वादन में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए लगातार 32 घंटे 34 मिनट तक सितार बजाया। इससे पूर्व केरल के राधाकृष्णनन मनोहरन ने अक्तूबर, 2017 में 29 घंटे आठ मिनट तक सितार वादन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। सितार वादक राजकुमार वर्तमान में दिल्ली सरकार के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर-19 द्वारका में बतौर संगीत शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं।