प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में आर्मी स्कूल पर पहली पाली में 15 से 20 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने नहीं दिया गया। परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा के समय से आधे घंटे पहले वह पहुंच चुके थे। परीक्षार्थियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। परीक्षार्थियों का कहना है कि इतनी बारिश में भी सुबह 9:30 बजे आर्मी स्कूल पहुंच गए थे। इसके बावजूद गेट बंद कर दिया गया।