लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बिकरू कांड की एसआईटी जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। एसआईटी ने जिन 37 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया था, उनमें से सात को मिस कंडक्ट (कदाचार) दिया गया है। 17 को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मिलते ही अफसर इन पर दंड तय करेंगे। जेल में बंद चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा के खिलाफ अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। एसआईटी ने जिन 37 पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया था, उसमें इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही शामिल हैं। इनको लघु और वृहद दंड के तहत दोषी बनाया था। कार्रवाई के लिए एडीजी जोन, आईजी रेंज और तत्कालीन एसएसपी कानपुर को निर्देशित किया था। अफसरों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीठासीन अधिकारी तय कर दंड की प्रक्रिया शुरू की थी।