वीडियो डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर Published by:
Krishan Singh Updated Sat, 21 Aug 2021 02:48 PM IST
हिमाचल प्रदेश के के हमीरपुर जिले में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को पुंग खड्ड में जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड में फंस गई। इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए। टिप्पर चालक जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। दमकल विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है। इसके अलावा खनन सामग्री भरने वाले दो मजदूर भी खड्ड में फंसे रहे।