राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को रिज मैदान पर चहल कदमी कर रहे आम लोगों के बीच पहुंच गए। अचानक राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान सैलानी भी काफी संख्या में यहां घूम रहे थे। राष्ट्रपति को देखते ही लोगों ने मोबाइल से उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी किसी को नाराज नहीं किया और खुले दिल से सभी का अभिवादन स्वीकार किया। दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को हनुमान मंदिर जाखू में माथा टेकने गए थे। वहां से लौटने के बाद 5:40 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला रुका। राष्ट्रपति अपने वाहन से नीचे उतरे और सड़क के दूसरी ओर खड़े लोगों के अभिवादन को हाथ हिलाकर स्वीकारा। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि मेरे शिमला दौरे से आपको कोई परेशानी तो नहीं हुई तो लोगों ने जवाब दिया नहीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिज से शिमला की वादियों को निहारा और रिज के एचपीएमसी जूस काउंटर पर पॉपकार्न खाए। इसके बाद वह टहलते हुए ऐतिहासिक गेयटी थियेटर की ओर निकले।