लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी में सोमवार को चौथे दिन भी जुकारू उत्सव की धूम रही। जुकारू उत्सव के उपलक्ष्य में पांगी के कुमार गांव में चुआलू मेला मनाया गया। मेले में ग्रामीण जुकारू उत्सव की खुशी में जमकर नाचे। इस दौरान दावत का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी गांव वालों ने दावत का आनंद उठाया।