{"_id":"6773bd4bd485b96cd104f5a8","slug":"video-up-shavapal-saha-bl-afasara-ka-satha-malkara-kabha-ka-bjata-ka-aanatha-l-raha-bhajapa-sarakara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : UP: शिवपाल सिंह बोले- अफसरों के साथ मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही भाजपा सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : UP: शिवपाल सिंह बोले- अफसरों के साथ मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही भाजपा सरकार
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सपा कार्यकर्ता ललित यादव के माता की तेरहवीं के कार्यक्रम में शिरकत की। अयोध्या पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा को निशाने पर रखा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने के अटकलों के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जनता भाजपा से परेशान है। भाजपा में नाराजगी भी है। जनता जब दुखी होगी, तब निश्चित रूप से भाजपा सरकार हटेगी।
वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि जब भी चुनाव होंगे, भाजपा हर जगह से हारेगी। इसलिए जनता को बहकावे के लिए इस तरह के बिल ला रहे हैं। जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए हैं, जब कभी अल्पमत में सरकार होगी जो कि किसी भी प्रदेश में अल्पमत सरकार आ सकती है तो फिर क्या होगा। यह तो भाजपा के लोग हैं केवल बेईमानी करते हैं।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि बहुत दिनों से कुंभ लग रहा है। जब हमारी सरकार थी हमने भी व्यवस्थाएं की, हम लोगों ने 600 करोड़ रुपए खर्च किए थे। भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जितने भी समाजवादी पार्टी के वोट हैं वो काटे जा रहे हैं। ये बेईमान सरकार है। भगवान राम के नाम पर कितने-कितने घटिया काम कर रहे हैं, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। यहां की जनता ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया था, उसी तरह से मिल्कीपुर में भी जनता भाजपा को हराएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।