Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : patient was given blood of wrong group after death the family members reached Sidhari police station with the body
{"_id":"6772f094de4fc193780dc0b7","slug":"video-patient-was-given-blood-of-wrong-group-after-death-the-family-members-reached-sidhari-police-station-with-the-body","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ में मरीज को चढ़ाया गलत ग्रुप का ब्लड, मौत के बाद परिजन शव लेकर पहुंच गए सिधारी थाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ में मरीज को चढ़ाया गलत ग्रुप का ब्लड, मौत के बाद परिजन शव लेकर पहुंच गए सिधारी थाने
आजमगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। चिकित्सक द्वारा एक मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की सोमवार को वाराणसी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतका के परिजन एंबुलेंस से शव लेकर सीधे सिधारी थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में सिधारी स्थित एक अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने की बात कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी मोहल्ला निवासी नवीन मिश्रा ने सिधारी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तृप्ति मिश्रा की तबीयत नौ दिसंबर को खराब हो गई। उसे लेकर वह सिधारी स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सक ने अस्पताल में भर्ती कर लिया। चिकित्सक ने बताया कि खून की कमी है। उन्होंने खून की मांग की और उन्हें एबी प्लस (AB+) ब्लड लाने के लिए कहा। पीड़ित ने ब्लड बैंक से ब्लड लाकर दिया। उन्होंने पहले दो यूनिट ब्लड चढ़ाया और कहा कि अब ठीक है घर लेकर जाइये। एक दो दिन में रिपोर्ट बताते रहिएगा। जबकि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बाद वह पत्नी को लेकर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल में ब्लड जांच में बताया कि इनको ए प्लस (A+) ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ेगा। तब पीड़ित ने उनको बताया कि इनका ग्रुप एबी प्लस (AB+) है और आजमगढ़ में इन्हें ब्लड चढ़ा भी है। चिकित्सक ने इतनी बात सुनकर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद पीड़ित वाराणसी के एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए अपनी पत्नी को ले गया। वहां पर भी चिकित्सक ने जांच कर्रा तो उनकी पत्नी का ब्लड ग्रुप ए प्लस (A+) बताया गया। इसके बाद उन्हें ए प्लस ब्लड भी चढ़ाया गया और इलाज शुरु कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी का उपचार वहां चल रहा था कि सोमवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित को इसकी जानकारी हुई कि गलत ब्लड चढ़ाने की वजह से उनकी पत्नी की मृत्यु हुई। पीड़ित ने पत्नी का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।