{"_id":"68c81060b4043057120c4000","slug":"video-video-matara-thharamapal-bl-khata-ka-satha-pashapalna-sa-sabhava-haga-kasana-ka-aaya-thagana-karana-ka-lkashhaya-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: मंत्री धर्मपाल बोले- खेती के साथ पशुपालन से संभव होगा किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: मंत्री धर्मपाल बोले- खेती के साथ पशुपालन से संभव होगा किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे और सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर इधर-उधर न भटकें और किसानों के खेतों में नुकसान न पहुंचाएं। इसके लिए सभी निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में रखने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है और यह खेती के साथ पशुपालन से भी संभव है। उन्होंने बताया कि एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में पशुपालन विभाग की अहम भूमिका है। किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार योजनाएं चला रही है, जिनके तहत पशुपालन करने वाले किसान को एक गाय पर 40 हजार और दो गायों पर 80 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।
विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री की नीतियों पर सवाल उठाने के संबंध में धर्मपाल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। विपक्ष केवल कपोल कल्पित बातें करता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का गौरव बढ़ाया है। भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और आने वाले समय में अमेरिका तक भारत के आगे झुकने को विवश होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।