{"_id":"697c99a62f56d89f6c0eb5f1","slug":"video-disabled-students-benefited-from-medical-camp-organized-by-rotary-club-mau-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोटरी क्लब मऊ के मेडिकल कैंप में लाभान्वित हुए 134 दिव्यांग छात्र, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोटरी क्लब मऊ के मेडिकल कैंप में लाभान्वित हुए 134 दिव्यांग छात्र, VIDEO
रोटरी क्लब मऊ और आदित्य वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अमरवाणी स्कूल में चिकित्सा शिविर और ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 134 दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। क्लब के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ,डाॅ आशीष वर्मा, डा.एससी तिवारी और डा.एस खालिद ने चिकित्सा शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।कार्यक्रम के संयोजक क्लब रोटेरियन डॉक्टर आशीष वर्मा एवं जोनल सेक्रेटरी प्रदीप सिंह ने दिव्यांग जनों को ड्रेस प्रदान किया। जिसमें उन्हें शर्ट-पैंट, स्कर्ट, फ्रॉक, जूता-मोजा प्रदान किया गया। दिव्यांग छात्र ड्रेस व अन्य सामग्री प्रकार काफी खुश हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब मऊ के संस्थापक सदस्य डॉ एससी तिवारी ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा अति सुंदर कार्य है। बच्चों भी भगवान के स्वरुप होते हैं। इसलिए इनकी यथासंभव मदद करना हम सबका कर्तव्य है।
अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में दिव्यांग जनों की शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है उनकी चिकित्सा भी बेहद आवश्यक है।रोटरी क्लब के जोनल सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि अमरवाणी स्कूल रोटरी क्लब के प्राथमिकता में शामिल हो गया है।डीसीएस के पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर एके मिश्रा ने कहा कि सुख की अनुभूति यहां आकर मिली है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ अपनों के बीच में अच्छा कार्य हो रहा है।भाजपा नेता एवं रोटेरियन प्रतीक जयसवाल और सचिन्द्र सिंह ने भी दिव्यांग जनों के उत्कृष्ट कार्यो को सराहा। खालिद अंसारी ने भी कहा कि सामाजिक सरोकारों को रोटरी क्लब सदैव पूरा करती रही है।अमरवाणी स्कूल मऊ के प्रबंधक फादर रायनी ने भी रोटरी क्लब मऊ के लगातार प्रयासों को सराहा और कहा कि रोटरी क्लब ने मानवता का संदेश दूर-दूर तक पहुंचाने का कार्य किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।