Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
UP Panchayat Election: Government's emphasis on implementing reservation in Panchayat elections, special plan
{"_id":"6878e2c65b953b6996085604","slug":"up-panchayat-election-government-s-emphasis-on-implementing-reservation-in-panchayat-elections-special-plan-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Panchayat Election:पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू कराने पर सरकार का जोर,सपा-BJP दोनों का खास प्लान!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Panchayat Election:पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू कराने पर सरकार का जोर,सपा-BJP दोनों का खास प्लान!
Video Desk, Amar Ujala Published by: प्रभाकर तिवारी Updated Thu, 17 Jul 2025 05:17 PM IST
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल बिसात बिछाने में जुट गए हैं.... भले ही चुनाव 2026 के अप्रैल-मई महीने में होने हैं....लेकिन राजनीतिक दल अभी से पूरी तैयारी में जुटे हैं...उसके पीछे वजह भी है..क्यों कि 2026 के पंचायत चुनाव को यूपी के सियासी दल 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रहे हैं...यूपी के मुख्य सियासी दल भाजपा और सपा अपना अपना प्लान तैयार कर रहे हैं..सपा चुनाव को लेकर उत्साहित है..वो इसलिए क्यों कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा को उन्हीं सीटों पर जीत मिली थी...जो ग्रामीण अंचल की थी...जिससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा था...तो वहीं इसी बात की चिंता बीजेपी को सता रही है...इसीलिए सत्ताधारी दल भी पंचायत चुनाव को 2027 का लिटमस टेस्ट मानकर चल रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके लिए छह सदस्यीय पिछड़ा वर्ग आयोग गठित करने का सुझाव दिया गया है, जो जनसंख्या आधारित डेटा तैयार करेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की सीटों पर आरक्षण तय होगा.
विभागीय सूत्रों की मानें तो, प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर के बाद आयोग का गठन होगा और फिर अक्टूबर तक आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के लिए पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू कराना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।
ग्राम सभाओं के नए परिसीमन के चलते कुल 512 ग्राम पंचायतें खत्म हुई हैं, जबकि 11 नई पंचायतों का गठन हुआ है। जहां वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में 58195 ग्राम प्रधान चुने गए थे, वहीं अगले साल होने वाले चुनाव में 57694 ग्राम प्रधान बनेंगे। प्रदेश में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आरक्षण के निर्धारण से पहले ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।