{"_id":"68a2e6a6f966afb34601d920","slug":"video-organizing-janmashtami-festival-in-memory-of-freedom-fighter-kunwar-anand-singh-in-almora-2025-08-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Almora: स्वतंत्रता सेनानी कुंवर आनंद सिंह की स्मृति में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora: स्वतंत्रता सेनानी कुंवर आनंद सिंह की स्मृति में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मटेला में मां नंदा सुनंदा स्वतंत्रता सेनानी कुंवर आनंद सिंह की स्मृति में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य, मेहंदी, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मेंहदी में सुहानी बिष्ट प्रथम, हिमानी बिष्ट द्वितीय, अंजली बिष्ट तृतीय, नृत्य में सौम्या बिष्ट प्रथम, हिमानी बिष्ट द्वितीय, नविशा बोरा तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग में रेनू बगड़वाल ने पहला, प्रियांशी बिष्ट ने दूसरा, ज्योति बिष्ट ने तीसरा, बेस्ट राधा में नविशा बोरा ने पहला, दीया कनवाल ने दूसरा, दिशा मनराल तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्रीकृष्णा में वेदांत चौहान ने पहला, आर्यन बिष्ट ने दूसरा, योगिता बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर दिव्या जोशी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, कुंवर लाट सिंह, कुंवर हर्ष नंदन सिंह, ग्राम प्रधान कविता बिष्ट, राहुल बिष्ट, योगेश बिष्ट, गोविंद बिष्ट, गोपाल बिष्ट, पंकज बिष्ट, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।