{"_id":"68e0ecb0d9285ec05a01f7d9","slug":"video-district-level-sports-competition-of-primary-education-started-at-pandit-bd-pandey-playground-bageshwar-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: 100 मीटर दौड़ में मनोज और तारा ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: 100 मीटर दौड़ में मनोज और तारा ने मारी बाजी
पंडित बीडी पांडेय के खेल मैदान में प्रारंभिक शिक्षा की जिलास्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में तीनों विकासखंड के विजेता खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता आज पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगी। शुक्रवार को विधायक पार्वती दास ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने पिछले साल के चैंपियन पवन थायत को मशाल सौंपी। खिलाड़ियों से पूरी क्षमता के साथ मैदान में उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। प्रतियोगिता के पहले दिन हुए सब जूनियर वर्ग की सौ मीटर दौड़ में मनोज गढि़या और तारा दानू ने बालक और बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में मनोज गढि़या और खुशी थायत, 400 मीटर में दीपक और आरुषि, 600 मीटर में दीपक और रश्मि ने बाजी मारी।
बालिकाओं की चार गुणा 100 रिले दौड़ में लता, चांदनी, पावनी, कविता विजयी रहीं। लंबी कूद में दीपांशु और भावना विजेता रहे। बालिका वर्ग की ऊंची कूद में हेमा, चक्का क्षेपण में मेघा और गोला क्षेपण में तानिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रमेश सिंह रावत, हेम चंद्र पांडेय, भारतेंदु पंत, मनोज सिंह, दलीप मेहरा, राजेंद्र देव, सुनीता पंत आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।