{"_id":"67073f9dd8a835b5690e0998","slug":"video-governor-reached-hemkund-sahib-said-very-happy-to-have-the-darshan-of-the-guru","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब में टेका मत्था, घोड़े से पहुंचे और सरोवर में किया स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब में टेका मत्था, घोड़े से पहुंचे और सरोवर में किया स्नान
कपाट बंद होने से एक दिन पहले राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) बुधवार को हेमकुंड साहिब पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने कहा कि गुरु के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इससे मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। वह घोड़े से हेमकुंड पहुंचे और सरोवर में स्नान भी किया। राज्यपाल बुधवार हो हेलिकॉप्टर से सुबह 9:35 घांघरिया पहुंचे। वहां से घोड़े से 11:45 पर हेमकुंड साहिब पहुंचे। सरोवर में पंच स्नान के बाद वह दोपहर को 12:15 की अरदास में शामिल हुए। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने उन्हें कृपाण और माणा के लोगों की ओर से बनाई गई शॉल भेंट की। राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब में अवस्थापना विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे तीर्थ यात्रियों को सुविधा होगी। पैदल मार्ग व हेलिपैड भी अच्छा बना है। दर्शन के बाद वापसी में राज्यपाल घांघरिया गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद देहरादून के लिए रवाना हो गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।