मध्यप्रदेश के खरगोन नगर के घनी आबादी वाले इलाके आजाद नगर में देर रात एक सूने मकान में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने लाखों रुपये के गहने सहित घर में रखी नकदी पर हाथ साफ किया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार के लोग जमात में शामिल होने दिल्ली गए हुए थे, तो वहीं उनकी बेटियां शहर के ही अंजुमन नगर स्थित अपनी नानी के घर गई हुई थीं। इसी बीच देर रात हुई इस चोरी का खुलासा तब हुआ, जब आसपास के कॉलोनी वासियों ने मेन गेट का ताला टूटा देखा, और घर का दरवाजा भी खुला हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा पड़ताल की जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मकान मालिक के रिश्तेदारों ने बताया कि मकान उनके भाई अब्दुल माजिद का है। वे अपनी पत्नी के साथ दो दिन पहले दिल्ली गए थे और उनकी तीन बेटियों का अगले माह ही विवाह होना है। इसके लिए खरीदी कर रखे हुए घर की अलमारी से करीब 4 लाख रुपये के गहने सहित एक लाख रुपये नकद गायब हैं। घर के मेन गेट पर जो ताला लगा था वह टूटा हुआ है जिसे शायद चोर साथ ले गए हैं। घर की दोनो अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं और लॉकर भी तोड़ा गया है, साथ ही अलमारियों का सामान बाहर बिखरा पड़ा है। हालांकि पुलिस ने मौका मुआयना किया है। इधर चोरी की सूचना के बाद आसपास के रहवासियों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जिन्होंने बताया कि मोहल्ले के बगीचे में रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। कई बार टोकने पर वे विवाद करते हैं, और दो माह पहले भी कॉलोनी में इसी तरह की घटना हो चुकी है। हमें शक है ये इन्ही नशेड़ियों ने किया है और पुलिस भी इनका कुछ नहीं कर रही है।
देर रात हुई चोरी की घटना की जानकारी देते परिजन- फोटो : credit
देर रात हुई चोरी की घटना की जानकारी देते परिजन- फोटो : credit
देर रात हुई चोरी की घटना की जानकारी देते परिजन- फोटो : credit