Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
Dausa Fraud of Rs 4 crores done across country by sending greedy messages Dausa police Arrested
{"_id":"6706807210a041b6fd0a5ae0","slug":"cheated-people-of-rs-4-crore-across-the-country-by-sending-greedy-messages-now-dausa-has-sent-these-3-criminals-to-jail-dausa-news-c-1-1-noi1350-2196878-2024-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: लालची मैसेज भेजकर देश भर में की चार करोड़ की ठगी, अब दौसा पुलिस ने तीन बदमाशों को पहुंचाया हवालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: लालची मैसेज भेजकर देश भर में की चार करोड़ की ठगी, अब दौसा पुलिस ने तीन बदमाशों को पहुंचाया हवालात
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Wed, 09 Oct 2024 07:08 PM IST
दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी और लालची मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी कर पैसे डलवाने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। ये अपराधी कई राज्यों में चार करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस को इन अपराधियों के पास चार एंड्रॉयड फोन और चार अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड भी मिले हैं।
दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि मंडावर थाना अधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में आठ अक्तूबर 2024 को लोगों को लालची मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी कर पैसे डलवाने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। आठ अक्तूबर 2024 को साइबर सेल दौसा को फ्रॉड करने वाले संदिग्ध मोबाइल नंबर जो साइबर ठगी का काम करते हैं, जिनके मोबाइल नंबरो की लोकेशन मंडावर इलाके की मिली।
उसके आधार पर मोबाइल नंबर वाले लोगों को ट्रैस करने के लिए ASI रमेश चंद्र को जाब्ता के साथ भेजा। जहां टहलड़ी तलाई के पास जाब्ता पहुंचा तो वहां एक मकान के बगल में बैठकर चार व्यक्ति अपने-अपने मोबाइल से कई लोगों को फर्जी क्रेडिट होने के मैसेज कर सािबर ठगी का कार्य कर रहे थे। इधर, मंडावर थाने के एएसआई रमेशचंद्र के जाब्ते ने उन्हें घेर लिया और उन लोगों के मोबाइल फोन लेकर चेक किया तो चारो व्यक्ति अपने-अपने मोबाइल से कई लोगों को मैसेज व्हाट्सअप चैट के द्वारा खाते में रुपये क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेजकर ठगी कर पैसों की मांग कर रहे थे।
मंडावर थानाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि पकड़े जाने से पहले भी ये बदमाश लोगों के मोबाइल पर फोन-पे स्कैनर के द्वारा पैसों की मांग करने के मैसेज व चैट इनके मोबाइल में मिले हैं। उधर, पकड़े जाने के बाद इन बदमाशों के मोबाइल नंबर व बैंक खाते की डिटेल को साइबर पुलिस पोर्टल पर चेक की तो सभी आरोपियों के खिलाफ कई जगहों पर शिकायत दर्ज है। बड़ी बात यह भी है कि इन बदमाशों से जब पूछताछ की तो आरोपियों ने माना कि हमने कई राज्यों में साइबर ठगी कर लगभग चार करोड़ रुपये की ठगी की है।
मंडावर थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पकड़े गए इन बदमाशों के नाम सीताराम मीना पुत्र बनवारीलाल मीना निवासी खेडा मिर्जापुर, रैणी जिला अलवर तथा दूसरा विजय कुमार मीना पुत्र विश्राम मीना निवासी बैरेर, राजगढ जिला अलवर और तीसरा बदमाश जलपेन्द्र मीना पुत्र यादराम मीना, निवासी खेडा मिर्जापुर रैणी जिला अलवर और एक बाल अपचारी भी निरुद्ध किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।