{"_id":"68a837215cb7d4b7610f55b7","slug":"video-shri-ganga-sabha-har-ki-pauri-haridwar-got-the-honor-of-oxford-book-of-records-for-ganga-aarti-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"श्री गंगा सभा हर की पैड़ी हरिद्वार को गंगा आरती के लिए मिला ऑक्सफोर्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्री गंगा सभा हर की पैड़ी हरिद्वार को गंगा आरती के लिए मिला ऑक्सफोर्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान
ऑक्सफोर्ड बुक रिकॉर्ड ऑफ रिकॉर्ड ने हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों की संस्था श्रीगंगा सभा को हर की पैड़ी हरिद्वार में 1916 से लगातार हो रही ऐतिहासिक गंगा आरती को लेकर सम्मानित किया है। आज विधिवत रूप से ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा आरती का नाम दर्ज हो गया है यह श्री गंगा सभा और हरिद्वार वासियों के लिए और उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज हर की पैड़ी हरिद्वार में ब्रह्मा कुंड परिसर में स्थित गंगा सभा के मुख्य कार्यालय में ऑक्सफोर्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स के भारत में प्रतिनिधि और संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा ने एक आयोजन में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम और श्री गंगा सभा के महामंत्री पंडित तन्मय वशिष्ठ तथा अन्य पदाधिकारी को यह सम्मान प्रदान किया। श्री गंगा सभा को इस अवसर पर प्रमाण पत्र भेंट किया गया। सुरेश मिश्रा ने बताया कि जून 2026 में ऑक्सफोर्ड यूनियन लंदन के कार्यालय में एक बड़े समारोह में श्री गंगा सभा के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर विधिवत् रूप से सम्मानित किया जाएगा और इस अलंकरण से नवाजा जाएगा। मिश्रा ने बताया कि गंगा सभा 1916 से लगातार हरिद्वार में गंगा आरती का आयोजन कर रही है और कोरोना काल में भी निरंतर आरती होती रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।