{"_id":"6731a4032393981e9108edfe","slug":"video-jahara-mahatasavalka-gayaka-ka-gata-para-khab-jhama-tharashaka","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जोहार महोत्सव...लोक गायकों के गीतों पर खूब झूमे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जोहार महोत्सव...लोक गायकों के गीतों पर खूब झूमे दर्शक
जोहार महोत्सव के आखिरी दिन लोकगायकों ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। सीमांत की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। देर रात तक कुमाऊं, गढ़वाल और नेपाल के गायकों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीन दिनी महोत्सव में जोहारी संस्कृति की शानदार झलक दिखी।
जोहार सांस्कृतिक वेलफेयर सोसायटी की ओर से एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित महोत्सव के आखिरी दिन रविवार सुबह से कार्यक्रम शुरू हो गए। सबसे पहले पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्हे बच्चे पारंपरिक परिधान पहनकर मंच पर उतरे। इसी क्रम में महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई। देर शाम मुख्य अतिथि धारचूला विधायक हरीश धामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नेपाल के प्रसिद्ध गायक रामचंद्र काफले, जूनू रीजाल काफले ने हिमचूली में घाम लाग्यो..., नेपाल की छोरी छू में..., गढ़वाल के लोकगायक संजय कुमोला व मीना राणा ने जिया मेरा बलमा..., कुमाऊंनी गायक गोविंद दिगारी ने गोविंदी घुंघुरु बजा दे छम छमा... आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां सोसायटी के मुख्य संरक्षक गजेंद्र सिंह पांगती, संरक्षक प्रह्लाद सिंह मर्तोलिया, देवेंद्र सिंह धर्मसक्तू, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पांगती, पुरमल सिंह मर्तोलिया, धीरेंद्र सिंह पांगती, कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह टोलिया, कैलाश सिंह, ध्रुव सिंह मर्तोलिया, खड़क सिंह रावत, केदार बृजवाल आदि थे।
बच्चों ने फैंसी ड्रेस में पारंपरिक परिधान पहन मनमोहा
जोहार महोत्सव में कक्षा आठ तक के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें एलकेजी से कक्षा एक वाले ग्रुप में भाविका, लक्षित जोशी, दिशानी, कक्षा दो से पांच तक के ग्रुप में अनिका रावत, जाह्नवी, इशिता व वैभव पांगती और कक्षा आठवीं तक के वर्ग में दीक्षांत त्रिपाठी, नाविका धर्मसक्तू, राशि और राघवेंद्र रावत ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस में अहाना मर्तोलिया ने प्रथम, मयारा मर्तोलिया ने द्वितीय, युवा ने तृतीय स्थान पाया। इस मौके पर सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
अभिनेता हेमंत पांडे भी मंच पर पहुंचे
जोहार महोत्सव के आखिरी दिन अभिनेता हेमंत पांडे भी मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शौका समाज की महानता का उल्लेख करते हुए कहा कि जोहार महोत्सव युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में मुनस्यारी की ब्लॉगर सीमा ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।