{"_id":"6730ed3b968d4296f001a8c2","slug":"guna-police-had-a-short-encounter-with-the-accused-of-brutality-against-an-8-year-old-innocent-child-the-accused-arrested-guna-news-c-1-1-noi1226-2304019-2024-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: आठ साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर चलाई थी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: आठ साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर चलाई थी गोली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sun, 10 Nov 2024 11:08 PM IST
गुना जिले में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके चलते पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। गुना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्परता दिखाते हुए केदारनाथ के जंगलों में म्याना और सिरसी थाने की संयुक्त टीम के साथ मिलकर एक शॉर्ट एनकाउंटर में उसे पकड़ लिया।
पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़
जंगल में आरोपी की उपस्थिति की सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस का आरोपी से सामना हुआ, उसने अपने पास मौजूद हथियार से दो राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के सीधे पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी 6 अन्य मामले दर्ज थे, जिनमें ज्यादातर अपराधों में मासूम बच्चियों को निशाना बनाना शामिल था। कुछ दिन पहले 10 साल की एक बच्ची भी अर्धनग्न अवस्था में मिली थी, जिसके मामले में भी पुलिस को संदेह था कि यही आरोपी संलिप्त था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इलाके में छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाया था। उसके द्वारा किए गए इन घिनौने कृत्यों से लोगों में आक्रोश और डर का माहौल बन गया था। इस गिरफ्तारी के साथ ही सिरसी और म्याना थाना क्षेत्र में दर्ज दो मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया है।
गुना एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि केदारनाथ के जंगलों में पुलिस और आरोपी का आमना-सामना हुआ। आरोपी के पास एक हथियार था, उसने दो राउंड फायर किए। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी से दो प्रमुख मामलों का खुलासा हुआ है, और आरोपी पर पहले से दर्ज 6 मामले भी थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।