Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : 500 couples will tie the knot on Devuthani Ekadashi, advance booking for decorating vehicles in full swing in Charkhi Dadri
{"_id":"6730d56f3ff33a4662086330","slug":"video-500-couples-will-tie-the-knot-on-devuthani-ekadashi-advance-booking-for-decorating-vehicles-in-full-swing-in-charkhi-dadri","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : देवउठनी एकादशी पर परिणय सूत्र में बंधेंगे 500 जोड़े, चरखी दादरी में गाड़ियां सजाने की एडवांस बुकिंग जोरों पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : देवउठनी एकादशी पर परिणय सूत्र में बंधेंगे 500 जोड़े, चरखी दादरी में गाड़ियां सजाने की एडवांस बुकिंग जोरों पर
चरखी दादरी में देवउठनी एकादशी के दिन अबूझ साहा है और इसके चलते कार डेकोरेशन की दुकानों में चांदी हो रही है। जिले में 30 से अधिक दुकानों पर 400 गाड़ियां सजाने की बुकिंग मिल चुकी है और एक दिन में 35 लाख से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
वहीं, फूल विक्रेताओं का कहना है कि गाड़ियों के सजाने के अलावा वर-माला व फूलों की मांग भी बनी रहती है। शहर की वाटिकाओं और शादी समारोह के फूलों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद होती है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही वैवाहिक सीजन की शुरुआत हो रही है। पहले वैवाहिक मुहूर्त पर जिले भर में 500 से अधिक शादियां होने की संभावना जताई जा रही है।
वैवाहिक सीजन के साथ ही फूल विक्रताओं का कारोबार भी गुलजार होने की उम्मीद है। शादी से पहले दूल्हे जहां अपनी गाड़ियों को सजाने की एडवांस बुकिंग करवाने में जुटे हैं तो वहीं अन्य सजावट के लिए गुलाब की पत्तियों और अन्य फूलों के लिए भी पहले बुकिंग हो रही है। स्थानीय फूल विक्रताओं का कहना है कि कार सजावट के अलग अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही मोगरा फूलों से बने गजरे और वर मालाओं की मांग बहुत बढ़ जाती है।
फिलहाल यह है फूलों का भव
फूलों के नाम आज के भाव
गेंदा फूल प्रति किलोग्राम - 70-80
गुलाब फूल कली - 20-22
गुलदावरी फूल प्रति किलो 280- 300
गुलाब पत्तियां प्रति किलो 250- 300
गजरा मोगरा फूल गजरा 30 - 35
दिल्ली की गाजीपुर मंडी से आते है फूल
राजधानी में सभी प्रकार के फूलो की मंडी दिल्ली के गाजीपुर में है। जिले के सभी दुकानदार फूल खरीदने के लिए इसी मंडी से खरीदारी करते हैं। मंडी में समय समय पर भावों में गिरावट व तेजी बनी रहती है। वैवाहिक प्रोग्राम में अधिकतर गुलाब, गेंदा और गुलदावरी के फूलों की मांग रहती है।
दुकानदार बोले: अच्छे कारोबार की उम्मीद, आ रहीं एडवांस बुकिंग
फिलहाल दुकान पर केवल 15 गाड़ियों के सजाने की एडवांस बुकिंग हो गई है। लेकिन साहा के दिन दुकान से 40-45 गाड़ियों का आना बड़ी बात नहीं है। आज कल के ग्राहक यू ट्यूब में देखकर नए डिजाइनों में गाड़ियों काे सजाना पसंद कर रहे हैं। पहले साहा में फूलों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। -अनूप सिंह, फूल विक्रेता
अभी जो बाजार भाव है उसी अनुसार फूलों की बुकिंग की जा रही है। सोमवार को दिल्ली स्थित गाजीपुर मंडी जाने के बाद ही भावों में बदलाव होने की संभावना है। अधिकतर लोग प्रोग्राम के दिन ही गाड़ी सजवाने के लिए आते है। अभी तक केवल 15 गाडियों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। -छोटे लाल, फूल विक्रता
बनावटी फूलों की बिक्री होने के कारण असली फूलों के कारोबार में कमी आई है। वैवाहिक स्थलों में अधिकतर लोग असली फूलो की अपेक्षा बनावटी फूलों से सजावत करवा पसंद करते हैं, ताकि शादी का बजट कुछ हद तक कम हो सके। बावजूद इसके फूलों का कारोबार अच्छा रहने की संभावना है। -प्रवीन मुंजाल, डेकोरेशन शॉप संचालक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।