{"_id":"67fcb0cc07376ebff20cda55","slug":"video-mathara-ma-masa-ka-takaugdha-fakana-sa-tanava-gasasae-lga-na-mathara-ka-bhara-thharana-paratharashana-kaya-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने से तनाव, गुस्साए लोगों ने मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने से तनाव, गुस्साए लोगों ने मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया
हल्द्वानी में राजपुरा क्षेत्र के धोबीघाट चौराहे के पास एक मंदिर में रविवार को मोहल्ला के एक परिवार ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया। इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान मीट फेंकने वाले ने अपनी गलती मान ली। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और चौकी मेंं दोनों पक्षों में समझौता हो गया। मंदिर के पुजारी अशोक पांडे रविवार सुबह राजपुरा स्थित मंदिर पहुंचे तो उन्हें पास में ही मीट का टुकड़ा मिला। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने भी मंदिर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के अलावा राजपुरा चौकी की पुलिस भी पहुंची। जांच के बाद मीट फेंकने वाले का नाम सामने आ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पुलिस चौकी आ गई। इस बीच दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। हिरासत में लिए युवक ने गलती पर माफी भी मांग ली। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के होने के कारण समझौता हो गया। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमंत साहू, मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल कनौजिया, पार्षद धर्मवीर, पूर्व सभासद दिनेश रंधावा, विनोद कुमार, हितेश शर्मा, मनोज कुमार, राकेश लाला, पंकज कश्यप, रिंकू शर्मा, कृष्णा पांडे, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।