Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Nainital News
›
VIDEO : नैनीताल में तीन दिवसीय स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स स्पर्धा का शुभारंभ, बॉक्सिंग में पिथौरागढ़ के खिलाड़ी छाए
{"_id":"677f7b6d8f2b06e945082609","slug":"video-nanatal-ma-tana-thavasaya-satata-yatha-byaja-eda-garalsa-saparathha-ka-shabharabha-bkasaga-ma-patharagaugdhha-ka-khalugdha-chhae","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नैनीताल में तीन दिवसीय स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स स्पर्धा का शुभारंभ, बॉक्सिंग में पिथौरागढ़ के खिलाड़ी छाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नैनीताल में तीन दिवसीय स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स स्पर्धा का शुभारंभ, बॉक्सिंग में पिथौरागढ़ के खिलाड़ी छाए
उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार से डीएसए मैदान में तीन दिवसीय स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम फिंचाराम चौहान, विशिष्ट अतिथि पूर्व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण ने किया। प्रतियोगिता में देहरादून, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, यूएसनगर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, साई ट्रेनिंग सेंटर, बागेश्वर, टनकपुर और नैनीताल के 165 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन हुए मुकाबलों में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पहले दिन अगल-अलग भार वर्ग में 45 मुकाबले खेले गए। बॉक्सिंग एसोसिएशन कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा ने बताया कि सर्वाधिक मुकाबले पिथौरागढ़ जिले के खिलाड़ियों ने जीते। दूसरे नंबर पर ऊधमसिंह नगर व पौड़ी गढ़वाल और तीसरे नंबर पर नैनीताल के खिलाड़ी रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन इस वर्ष प्रस्तावित यूथ नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग रिंग में रेफरी और ऑफिशियल की जिम्मेदारी पुष्पा कार्की, अजय कुमार, भगवत रावत, राजेंद्र भाटिया, संजय अधिकारी, नंदन सिंह नेगी, मान सिंह, पंकज कुमार, गौरव भंडारी, कैप्टन बीएस रावत, प्रदीप कुमार ऐरी, अनिल कंडवाल, विनोद तिवारी, पूजा आदि ने संभाली। संचालन नवीन पांडे ने किया। वहां अंतरराष्ट्रीय कोच डीसी भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, नवीन टम्टा, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, नवीन पांडे, विमला रावत, भगवत मेर, गौरव नयाल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।