{"_id":"679b5e5bdf2247e0e605a76a","slug":"video-sabha-saiio-nakal-vahana-parakashha-karana-ka-lkashhaya-para-kara-vanatha-parasatha-samalta","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सभी सीईओ नकल विहीन परीक्षा कराने का लक्ष्य पूरा करें : विनोद प्रसाद सिमल्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सभी सीईओ नकल विहीन परीक्षा कराने का लक्ष्य पूरा करें : विनोद प्रसाद सिमल्टी
प्रदेर में 21 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए बोर्ड अधिकारियों ने सभी जिलों के सीईओ के साथ बैठक कर नकल विहीन परीक्षा कराने समेत जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के सभागार में सुबह 10 बजे बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक होगी। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए एक परीक्षा केंद्र में बोर्ड के दो, एक जिला व एक ब्लॉक स्तर से पर्यवेक्षक की तैनाती गई है। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों से संकलन केंद्रों तक सुरक्षा के साथ लाने के लिए 1245 कस्टोडियन की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा को लेकर पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों का वितरण, सादी उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था आदि को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या
इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2,23,387 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें हाईस्कूल में 1,13,688 जबकि इंटरमीडिएट में 1,09,699 परीक्षार्थी शामिल हैं। हाईस्कूल में 1,11,420 संस्थागत और 2268 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में 1,05,298 संस्थागत और 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं।
अप्रैल में जारी किया जाएगा रिजल्ट
बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि 16 जनवरी से 15 फरवरी तक बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसके बाद 21 फरवरी से 11 मार्च तक लिखित परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद 29 मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। इसमें 25 मिश्रित, तीन हाईस्कूल एकल जबकि इंटरमीडिएट एक एकल मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन के लिए तीन हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति किया जाएगा। मूल्यांकन के बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।