{"_id":"6732fc351e16f587c40da1e9","slug":"video-kavaja-ma-galrayal-itara-kalja-ka-tama-parathama-jal-sataraya-paratayagata-ma-na-tama-na-kaya-paratabhaga","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : क्विज में ग्लोरियल इंटर कॉलेज की टीम प्रथम, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नौ टीमों ने किया प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : क्विज में ग्लोरियल इंटर कॉलेज की टीम प्रथम, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नौ टीमों ने किया प्रतिभाग
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एसडीएस राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पांच विकास खंडों की नौ टीम ने प्रतिभाग किया। इसमें ग्लोरियल इंटर कॉलेज डीडीहाट की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मनमोहन कर्नाटक, खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला, संयोजक प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट और वरिष्ठ प्रवक्ता पदम सिंह फर्स्वाण ने दीप जलाकर किया।
छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि लुंठी ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी ज्याला ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछ उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के नोडल प्रवक्ता चंद्र सिंह चिराल, भरत शर्मा, राकेश पांडे, जीवन चंद्र कापड़ी, ललित मोहन जोशी, पंकज खोलिया, विजय शर्मा, प्रदीप सिरोला ने विभिन्न चक्रों में प्रश्न पूछे। प्रतियोगिता में ग्लोरियल इंटर कालेज डीडीहाट की स्नेहा सामंत, ऐश्वर्या एवं ज्योति कन्याल प्रथम स्थान पर रहीं। राइंका पीपलकोट के पवन जोशी, सतीश जोशी, अजय कुमार दूसरे और राइंका कोठेरा के पंकज बोरा, ऋतिक कुमार, सागर बोरा तीसरे स्थान पर रहे। संचालन प्रवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर सुरेश कर्नाटक, हरिमोहन पांडे, इंदुबाला वर्मा, राजेंद्र राम समेत ब्लॉकों से आए टीम प्रभारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।