Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Lack of transport facilities in Badhra of Charkhi Dadri, interest of students has decreased fundamentally
{"_id":"673225998636f5da4902fac6","slug":"video-lack-of-transport-facilities-in-badhra-of-charkhi-dadri-interest-of-students-has-decreased-fundamentally","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी के बाढड़ा में यातायात सुविधा की कमी, विद्यार्थियों का बुनियाद से रुझान घटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी के बाढड़ा में यातायात सुविधा की कमी, विद्यार्थियों का बुनियाद से रुझान घटा
बाढड़ा कस्बा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में बाढड़ा खंड का बुनियाद केंद्र बनाया गया है। इसमें खंड से करीब 20 विद्यार्थी बुनियाद की कक्षाएं ले रहे हैं। पांच विद्यार्थी किनारा कर गए। वहीं, बुनियाद से विद्यार्थियों का मोह भंग होने का कारण अंग्रेजी माध्यम और यातायात सुविधाओं का अभाव बताया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की ओर से बुनियाद कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में खंड अनुसार बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं। दादरी जिले में तीन बुनियाद केंद्र हैं। इनमें बाढड़ा बुनियाद केंद्र में विद्यार्थियों की कमी है। विद्यार्थी सुबह समय पर स्कूल नहीं आ पाते और शाम को भी उन्हें घर जाते समय देरी हो जाती है।
सभी विद्यार्थी गांवों से आते हैं। परिवहन की सुविधा न होने के कारण उन्हें आवागमन करने में परेशानी होती है। दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद विद्यार्थी शाम 6 बजे घर पहुंच रहे हैं। वहीं, परिजन भी बच्चों के देरी से घर आने के कारण उनकी बुनियाद से दूरी करवा रहे हैं। इससे वे अपने नजदीकी स्कूल में पढ़ रहे हैं। कई ऑफलाइन कक्षाएं ले रहे हैं।
वहीं, दो केस ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने से आंखों में परेशानी हुई और उन्होंने बुनियाद से दूरी बना ली। विभाग की ओर से बुनियाद में शामिल विद्यार्थियों को परिवहन, पाठ्यसामग्री व वर्दी के लिए रुपये दिए जाते हैं। दूसरी ओर अंग्रेजी माध्यम भी विद्यार्थियों के लिए समस्या है। अंग्रेजी माध्यम में पढ़ना विद्यार्थियों के समझ नहीं आ रहा है। इसके कारण भी वे हिंदी माध्यम में जा रहे हैं। - फिलहाल ये आ रहे कक्षा में
अब कक्षा दसवीं में 14 में से 12 विद्यार्थी और 9वीं में 10 में से 8 विद्यार्थी ही कक्षा में आ रहे हैं। स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन की सुविधा नहीं है। इससे उनकी पढ़ाई पूरी नहीं पाती है और न ही वे नियमित स्कूल पहुंच पाते हैं।
विद्यार्थियों के लिए बुनियाद की ओर सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। परिवहन ही उनकी मुख्य समस्या है। इसके लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे बुनियाद के बजाय अपने नजदीकी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। -अरविंद कुमार, क्षेत्रीय बुनियाद प्रभारी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।