Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi News Tiger and his family went for morning walk see video viral on social media
{"_id":"6731c2ae663acf7330033cf3","slug":"tiger-and-family-went-out-on-morning-walk-video-going-viral-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2304446-2024-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: मॉर्निंग वॉक पर निकली टाइगर और उसका परिवार, देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: मॉर्निंग वॉक पर निकली टाइगर और उसका परिवार, देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Mon, 11 Nov 2024 02:35 PM IST
सीधी जिले में बाघो के लिए प्रसिद्ध संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में T-28 बाघिन का जलवा चल रहा है। जहां सोमवार की सुबह ही T-28 टाइगर और उसके बच्चे की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जहां बाघिन अपने फैमिली के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई है।
बाघिन अपने आप को तो बचा सकती है। लेकिन अपने फैमिली को बचाने के लिए वह खतरे को अपने से दूर रखने के लिए सिर्फ सूंघकर इस बात का अंदाजा लगा रही है कि कोई खतरा आगे तो नहीं है, जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है और यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है।
वीडियो और फोटो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि बाघिन अपने तीन अन्य श्रावकों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई है। उसके साथ उनके बच्चे पीछे-पीछे जाते हुए देखे जा रहे हैं, जिसका पर्यटकों ने फोटो व वीडियो को खींचकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। वायरल फोटो में इसकी छवि साफ और स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।
वहीं, इस पूरे मामले में सीसीएफ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जंगली जानवर खतरे को सूंघकर पता लगा सकते हैं, किसी के आने जाने का एहसास वह सिर्फ अपनी नाक के द्वारा कर सकते हैं। इसलिए अक्सर ऐसा होता है कि जब खतरा पास आना होता है, तब वह सूंघकर उसका पता लगा लेती है। इसलिए बाघिन भी अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाती है। फिलहाल, संजय टाइगर रिजर्व के लिए यह खुशियों वाली बात है कि पर्यटकों को आसानी से अब बाघ और बाघिन देखे जा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।