Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Youth pours petrol on himself and sets fire in front of police station in Rajgarh
{"_id":"67315e35641fc32f6a0eb1b9","slug":"youth-pours-petrol-on-himself-and-sets-fire-in-front-of-police-station-in-rajgarh-referred-to-bhopal-in-critical-condition-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2304292-2024-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में थाने के सामने युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में भोपाल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में थाने के सामने युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 11 Nov 2024 07:47 AM IST
राजगढ़ जिलें के नरसिंहगढ़ थाने के बाहर रविवार की रात नगर के एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया है। जिसे नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात भोपाल रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक नगर के स्थानीय निवासी 28 वर्षीय रवि कुशवाह ने रविवार की रात 8 से 9 बजे के बीच नरसिंहगढ़ थाने के बाहर पहुंचकर अपने आप पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। आग लगाने के बाद रवि थाने के सामने ही तड़पता रहा, जिसे बाद में थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक संपत्ति बेचने और उसके हिस्से की रकम लेकर परिवार के ही लोगों के बीच आपस में विवाद चल रहा है, जिसके चलते लगभग डेढ़ माह पूर्व बड़े भाई ने भी आत्महत्या की है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि हाल ही में उसका किसी डंपर चालक से विवाद हुआ था, जिसने नरसिंहगढ़ थाने में रवि के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस उसे ढूंढने के लिए पुलिस रवि के घर भी गई थी, लेकिन रवि ने रविवार की रात में थाने के बाहर खड़े होकर खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली।
हालांकि रवि के आग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास के मामले में अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है कि उसने आग क्यों लगाई है। फिलहाल रवि भोपाल भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस के मुताबिक आत्मदाह का प्रयास करने वाले रवि के विरुद्ध 20 से अधिक प्रकरण दर्ज है। उसने आग क्यों लगाई इस मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।