{"_id":"67321fa5371714f89c028349","slug":"video-wheat-sowing-work-continues-in-kaithal-crowd-gathering-at-seed-centers-also","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में गेहूं की बिजाई का कार्य जारी, बीज केंद्रों पर भी जुट रही भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में गेहूं की बिजाई का कार्य जारी, बीज केंद्रों पर भी जुट रही भीड़
कैथल जिले में इस समय गेहूं की बिजाई का कार्य चल रहा है। एक लाख 80 हजार हेक्टेयर में बिजाई का कार्य होना है। अब तक 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। राजौंद, कलायत, पूंडरी व पाई क्षेत्र में अभी बिजाई का कार्य चल रहा है। 20 नवंबर तक बिजाई का कार्य चलेगा। किसान अब गेहूं का बीज लेने के लिए केंद्रों पर आ रहे हैं। मॉडल टाउन स्थित बीज केंद्र पर किसानों की भीड़ जुट रही है। 303, 187, 222, 1270 सहित अन्य किस्मों के बीज की मांग बढ़ रही है। किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बीज लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
किसान नरेंद्र, पलविंद्र, राजेंद्र व राममेहर ने बताया कि इन दिनों गेहूं बिजाई का कार्य खेतों में चल रहा है। धान कटाई का कार्य अब पूरा हो चुका है। बासमती धान क्षेत्र में भी जल्द ही कटाई का कार्य पूरा हो जाएगा। किसानों ने बताया कि गेहूं के बीज को लेकर अब दिक्कत नहीं है। सभी किस्मों का बीज केंद्र पर आ गया है। पिछले सप्ताह तक प्राइवेट केंद्रों से बीज लेने के लिए जाना पड़ रहा था।
कृषि उप निदेशक डाॅ. बाबूलाल ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जाएगा। अब तक करीब साढ़े 15 हजार मीट्रिक टन की आवक हो चुकी है। एक लाख 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की जानी है। अब तक करीब 50 प्रतिशत बिजाई का कार्य पूरा हो चुका है। किसानों को डीएपी खाद की उचित और पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा रही है। इसी तरह से गेहूं के बीज का भी स्टॉक पूरा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।