Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Construction of Rohtak Gate ROB in Charkhi Dadri will provide relief to 30 thousand people every day
{"_id":"6732227bd77619c827053883","slug":"video-construction-of-rohtak-gate-rob-in-charkhi-dadri-will-provide-relief-to-30-thousand-people-every-day","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी में रोहतक फाटक आरओबी निर्माण से 30 हजार लोगों को प्रतिदिन मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी में रोहतक फाटक आरओबी निर्माण से 30 हजार लोगों को प्रतिदिन मिलेगी राहत
चरखी दादरी में रोहतक फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग डेढ़ माह के अंदर शुरू करवा देगा। मुख्यालय के अधिकारियों ने विधायक सुनील सांगवान के समक्ष यह दावा किया है। वहीं, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि प्रयास रहेगा कि 40 करोड़ की परियोजना पर दिसंबर के मध्य तक काम शुरू करवा देंगे। इससे करीब 30 हजार लोगों को प्रतिदिन राहत मिलेगी।
आचार संहिता हटने के बाद से शहरवासियों को रोहतक रेलवे फाटक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार है। आरओबी निर्माण कार्य में हो रही देरी से शहरवासी और वाहन चालक परेशानियां झेल रहे हैं। करीब छह माह पहले लोगों को काम शुरू होने की उम्मीद थी, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि, टेंडर प्रक्रिया विभाग सिरे चढ़ा चुका है।
दरअसल, रोहतक रोड आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) निर्माण की मांग करीब दो दशक पुरानी है। करीब डेढ़ दशक पहले इसका खाका तैयार हुआ था। लंबे इंतजार के बाद लोनिवि ने रोहतक रोड फाटक पर बनने वाले आरओबी की निविदा जून के अंतिम सप्ताह में आमंत्रित की थी।
10 एजेंसियों ने आरओबी बनाने में रुचि दिखाते हुए आवेदन किया और निविदा प्रक्रिया सिरे चढ़ गई। इसके बाद आदर्श आचार संहिता लग गई। इससे एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए जा सके। अब आचार संहिता हटे दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन, काम शुरू नहीं हुआ है। वहीं, लेटलतीफी को लेकर विधायक सुनील सांगवान ने चंडीगढ़ में अधिकारियों से बातचीत कर जल्द काम शुरू कराने की मांग की।
कुल आएगी 78 करोड़ लागत, पीडब्ल्यूडी 40 करोड़ करेगा खर्च
रोहतक फाटक पर आरओबी तैयार करने में करीब 78 करोड़ रुपये लागत आएगी। इसमें से 40 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग और 18 करोड़ रुपये रेलवे विभाग की ओर से खर्च होंगे। बाकी 20 करोड़ रुपये वन विभाग, बिजली निगम और अन्य विभागों के कामों में खर्च होंगे। फिलहाल, अन्य विभागों ने निविदा नहीं की है। केवल लोक निर्माण विभाग की निविदा प्रक्रिया ही सिरे चढ़ी है।
940 मीटर लंबा बनना है ओवरब्रिज
शहर में बनने वाले तीसरे आरओबी की लंबाई करीब 940 मीटर रहेगी। 880 मीटर लंबाई में आरओबी निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग करवाएगा। जबकि रेलवे लाइनों के ऊपर 60 मीटर का काम रेलवे विभाग की ओर से करवाया जाएगा। यह आरओबी फोरलेन बनेगा। इससे यहां जाम की समस्या का समाधान होगा। आरओबी के बीच डिवाइडर बनेगा। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनेंगे। दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर और फुटपाथ की चौड़ाई डेढ़ मीटर रहेगी।
लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से मेरी बात हुई है। उन्होंने डेढ़ माह के अंदर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। जल्द से जल्द परियोजना पर काम शुरू कराना प्राथमिकता रहेगी। -सुनील सांगवान, विधायक, दादरी हलका
रोहतक फाटक ओवरब्रिज का काम जल्द से जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। फिलहाल, औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। प्रयास है कि दिसंबर के मध्य तक ही हम काम शुरू करवा दें। -कृष्ण कुमार, एक्सईएन, चरखी दादरी लोक निर्माण विभाग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।