{"_id":"68dfbbddbd6a8794f6060e7a","slug":"video-munsiyari-villagers-stage-protest-at-the-district-headquarters-demanding-the-opening-of-the-road-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: 120 किमी जिला मुख्यालय पहुंच डीएम से लगाई सड़क खोलने की गुहार, दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: 120 किमी जिला मुख्यालय पहुंच डीएम से लगाई सड़क खोलने की गुहार, दी चेतावनी
मुनस्यारी क्षेत्र में लंबे समय से बंद सड़कें नहीं खुलीं तो ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। क्षेत्र के लोग जल्द बंद सड़कों को खोलने की मांग पर 120 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। कहा कि यदि 10 दिन के भीतर सड़कें नहीं खुलीं तो अनशन शुरू किया जाएगा। मुनस्यारी क्षेत्र के लोग यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि क्षेत्र में मोती घाट-गोल्फा, चीलमधार-क्वीरिजिमिया, झापुली-तोमिक, झापुली-बोना सड़कें तीन महीने से बंद हैं। इन सड़कों के बंद होने से ग्रामीण कई तरह की दिक्कतें झेल रहे हैं। बीमारों और गर्भवतियों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा है। कहा कि लंबे समय से सड़कों को खोलने की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान लोगों ने शीघ्र बंद सड़कों को खोलने के साथ ही बोना, गोल्फा के आपदा प्रभावितों के विस्थापन और धापा, जोशा, गांधीनगर के आपदा प्रभावितों को मुआवजे की दूसरी किस्त शीघ्र देने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा यदि 10 दिन के भीतर सभी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे अनशन शुरू कर देंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।