{"_id":"694c1a7d97ed4374bc09cb35","slug":"video-rudraprayag-more-than-400-villagers-benefited-from-various-schemes-at-a-multi-purpose-camp-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"रुद्रप्रयाग: बहुउद्देशीय शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रुद्रप्रयाग: बहुउद्देशीय शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
रुद्रप्रयाग। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज मयकोटी में बहुउद्देशीय शिविर “प्रशासन गांव की ओर” का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही मौके पर आवेदन, शिकायत और समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में 9 विवाह पंजीकरण, 30 परिवार रजिस्टर, 25 आधार कार्ड, 1 स्थाई निवास, 4 कृषि प्रमाण पत्र और 1-1 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। लगभग 400 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया। बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं को किट वितरित की गई और ग्रामीणों को भूदेव मोबाइल एप के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी प्रतिक्रिया की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जनसुनवाई में 30 में से 23 समस्याओं का मौके पर समाधान किया और शेष के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कॉलेज का नाम श्री श्याम शास्त्री जी के नाम करने का आग्रह किया, जिस पर जिलाधिकारी ने शासन को प्रस्ताव पुनः भेजने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने शिविर में कचरा निस्तारण, कृषि भूमि में जंगली जानवरों द्वारा फसल क्षति और सोलर लाइटों की खराबी की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 10 ग्राम पंचायतों में तीन दिन के भीतर सोलर लाइटों का निरीक्षण और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।