{"_id":"67d7c03537b94b2e8e064821","slug":"video-gavashhanae-tal-val-rada-ka-naramanae-karaya-ka-mayara-na-kaya-shabharabha-2025-03-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गोविषाण टीले वाली रोड के निर्माण कार्य का मेयर ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गोविषाण टीले वाली रोड के निर्माण कार्य का मेयर ने किया शुभारंभ
काशीपुर के गोविषाण टीले वाली रोड के निर्माण कार्य का महापौर दीपक बाली ने शुभारंभ किया। इस सड़क से मां बाल सुंदरी का डोला चार अप्रैल को निकलना है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। करीब एक करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूरा होगा। बृहस्पतिवार को महापौर दीपक बाली ने मां बाल सुंदरी मैया का जयकारा लगाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। यह मार्ग काफी जर्जर हालत में था। जनता और पंडा परिवार की मांग करने के बावजूद 40-50 वर्षों से भी इस सड़क के हालात नहीं सुधर पा रहे थे। हर वर्ष मां बाल सुंदरी का डोला इसी टूटी हुई सड़क से होकर जाता था। महापौर बाली ने अपने संकल्पों में इस सड़क के निर्माण को भी शामिल किया था। इस सड़क की लंबाई 1.071 किलोमीटर है और इसके निर्माण में एक करोड़ तीन लाख 18 हजार रुपये का खर्च आएगा। मेयर बाली ने बताया कि चैती मेला आरंभ होने से पूर्व उक्त सड़क को बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और जब मां का डोला आएगा तब तक सड़क का स्वरूप बदल चुका होगा। इस अवसर पर पंडा विकास अग्निहोत्री और मनोज अग्निहोत्री ने पूजा कराई। वहां नगर आयुक्त विवेक राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, शशांक सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।